सिर्फ 58 मिनट में तमिलनाडु की इस बच्ची ने बना डाली 46 स्वादिष्ट डिश, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: Pinki Wed, 16 Dec 2020 4:17:17

सिर्फ 58 मिनट में तमिलनाडु की इस बच्ची ने बना डाली 46 स्वादिष्ट डिश, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आप खाना बनाने में कितने भी माहिर क्यों न हो अगर हम आपसे कहे कि आपको एक घंटे में 46 डिशेज बनानी है तो यह पक्का है कि आपको यह मजाक जैसा लगेगा या आप कहेंगे ऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन ऐसा कर दिखाया है चेन्नई (Chennai) की एक छोटी सी बच्ची लक्ष्मी साई (Laxmi Sai) ने। चेन्नई की लक्ष्मी साई ने अपनी पाक कला का कमाल दिखाते हुए सिर्फ 58 मिनट में 46 डिशेज बना कर अपना नाम 'यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' (Unico Book of World Records) में दर्ज करा लिया है। चेन्नई की रहने वाली एसएन लक्ष्मी साई श्री ने कहा कि खाना बनाने उन्होंने अपनी मां से सीखा था और धीरे-धीरे इसमें उन्हें मजा आने लगा। साई श्री कहती हैं, 'मैं इसका श्रेय अपनी मां को देती हूं, क्योंकि उन्होंने ही मुझे खाना बनाना सिखाया है। आज मैं बहुत खुश हूं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।'

chennai,unico book of world record,46 dishes in 58 minutes,sn lakshmi,weird news ,तमिलनाडु

न्यूज एजेंसी ANI ने लक्ष्मी के बनाए गए डिशेज की फोटो शेयर की हैं। लक्ष्मी की मां एन कलीमगल ने कहा कि उनकी बेटी ने लॉकडाउन के दौरान खाना बनाना शुरू कर दिया था। वह वास्तव में अच्छा कर रही थी। वहीं, लक्ष्मी के पिता ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने का सुझाव दिया।

chennai,unico book of world record,46 dishes in 58 minutes,sn lakshmi,weird news ,तमिलनाडु

लक्ष्मी की मां एन कलीमगल ने बताया, 'मैं तमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों को पकाती हूं। लॉकडाउन के दौरान मेरी बेटी रसोई में मेरे साथ अपना समय बिताती थी। जब मैं अपने पति के साथ खाना पकाने में उनकी रुचि पर चर्चा कर रही थी, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें कुकिंग पर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करना चाहिए।'

ये भी पढ़े :

# दुनिया के सबसे अकेले आइलैंड पर हैं एक घर, आखिर कहां की है ये वायरल फोटो

# 53 साल बाद शख्स की नाक से निकला सिक्का, डॉक्टर भी रह गए हैरान

# 1130 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने पर कपल ने किया कुछ ऐसा जो है सोच से परे

# दिमाग को शांत करने के लिए 450 किमी पैदल चला शख्स, पत्नी से हुआ था झगड़ा

# उत्तर कोरिया में लोगों को करनी पड़ती हैं रोने की प्रैक्टिस, नहीं तो हो सकती हैं जेल की सजा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com